भरौली (बलिया)। भरौली बॉडर पर नरही पुलिस ने अनाज माफियाओं को निशाना बनाते हुए चार डीसीएम एवं एक पिकअप अनाज से भरी वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया. ये सभी गाड़ियां उत्तर प्रदेश से बिहार जा रही थी. इसी क्रम में बिहार की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दी. तलाशी लेने पर उक्त गाड़ी पर लाल बालू लदा मिला. उसे भी नरही पुलिस ने सीज कर दिया.