बैरिया : गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरके गंटा के नेतृत्व में आई चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने रविवार को बाढ़ कटान प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. केहरपुर गांव में हरेराम ब्रह्मचारी जी के समाधि स्थल पर जाकर वहां लोगों से जरूरी जानकारी ली.
उनके साथ मौजूद एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों से पिछले दस वर्षों में हुए नुकसान का रिकॉर्ड देने के लिए कहा. दल के सदस्यों ने शासन की तरफ से कटान रोकने के स्थाई उपाय कराने की बात कही.
इस दौरान संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय रमेश कुमार, ग्रामीण मंत्रालय के उप सचिव एचआर मीना, निदेशक वित्त मंत्रालय सुभाष चन्द्र मीना, अभिलाष कुमार अधीक्षण अभियंता, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी, नायब तहसीलदार जया सिंह भी मौजूद थे.