केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित

इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. 57014 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

इनमें 51678 पुरुष और 5336 महिला अभ्यर्थी हैं. आयोग ने  CAPF, असम राइफल, NIA, SSF सहित कई अन्य केंद्रीय बलों के लिए लिखित परीक्षा कराई थी. लिखित परीक्षा का परिणाम 14 मार्च और 7 अप्रैल 2016 को घोषित किया गया था. मेडिकल आदि के बाद अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया गया. आयोग ने स्पष्ट किया है कि उनकी ओर से घोषित मेरिट प्रोविजनल है. अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र की जाँच के बाद ही अंतिम नियुक्ति दी जायेगी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’