व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा का केंद्र टीडी कॉलेज

बलिया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव के आदेशानुसार स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के जिले भर के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा के लिए टीडी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है.

टीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके मिश्र ने कहा कि इसके लिए संबंधित विषयों के विभागाध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी भी दे दी गई है. इसमें हिंदी व अंग्रेजी के लिए डॉ.अमलदार निहार,  संस्कृत डॉ.यमुना प्रसाद मिश्र, प्राचीन व मध्यकालीन इतिहास डॉ.अक्षय लाल यादव, समाजशास्त्र डॉ.आरपी सिंह, एमकॉम डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजनीतिशास्त्र डॉ.राजीव कुमार व अर्थशास्त्र के लिए डॉ.संतोष प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है.

डॉ.मिश्र ने कहा कि अन्य विषयों के लिए परीक्षार्थी कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित जानकारी महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर तीन जुलाई को चस्पा कर दी जाएगी. इसमें किसी भी तरह की दिक्कत होने पर परीक्षार्थी संबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष से भी संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा की तिथि की जानकारी भी सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’