नगरा. प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर के पीठाधीश्वर मंहत योगी आदित्यनाथ का 49 वां जन्मदिन शनिवार को भाजपा एवं हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर में हवन पूजन तथा वृक्षारोपण करके मनाया।
इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल ने कहा कि वृक्षारोपण करके जन्मदिन मनाने की प्रेरणा मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी की तरफ से मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें तोहफा देने के रूप में यह काम किया जा रहा है।
भाजपा मण्डल मंत्री रामायण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के सभी तबके के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना के साथ सबसे पहले हवन पूजन किया।उसके बाद मन्दिर परिसर में ही पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, गणपति गोड़, उमाशंकर सैनी, घुरा राजभर, किशन मोदनवाल, जयनाथ शर्मा, जय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)