

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चड़वां बरवां के पुरवा दादर के अवकाश प्राप्त फौजी स्वामी नाथ वर्मा (65) ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपना गुर्दा देने की पहल की है. उन्होंने यह पहल स्वेच्छा से किया है. उन्होंने इस संबंध में सुषमा स्वराज सहित प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजने का निर्णय लिया है. उनके पहल का इलाकाई लोगों द्वारा सराहना की जा रही है.

मालूम हो कि पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहीं विदेशी मंत्री की किडनी फेल हो गई है. खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इलाज के लिए वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. 64 वर्षीय सुषमा स्वराज डायबटीज की भी मरीज हैं, लेकिन विगत 7 नवंबर को उनकी तबियत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.