Category: देश दुनिया
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बलिया ईकाई की बैठक रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिषद में हुई. उक्त बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बलिया द्वारा 28 अगस्त 2016 दिन रविवार समय 10 बजे से टाउन हाल बलिया में जनपदीय कायस्थ महासम्मेलन कराये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए जनपद के सभी कायस्थ बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया.
जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 अगस्त की रात में प्रकाश की अच्छी सजावट करने वाले एक सरकारी एक गैर सरकारी एवं एक आवास को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया.
रौनियार समाज का चुनाव इस साल लोकतांत्रिक तरीके से होगा. अब तक जारी पारंपरिक ढंग से नहीं. इसके लिए विधिवत सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को नगर क्षेत्र में शीला पैलेस के निकट हनुमानगढ़ी मंदिर पर जिला रौनियार वैश्य समिति द्वारा चयनित निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार रौनियार तथा शंभू नाथ गुप्त एडवोकेट ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले हुए चुनाव का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही नए चुनाव के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. हां, इस वर्ष मनोनयन की प्रक्रिया की पद्धति नहीं अपनाई जाएगी.
शुक्रवार को उ0प्र0 ग्रामीण पुलिस चैकीदार संघ की बैठक स्थानीय चन्द्रशेखर उद्यान में जिलाध्यक्ष शारदानन्द पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शुक्रवार से बकाये वेतन के लिए आयोजित धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य मांगों के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का निर्णय हुआ.
