Category: CRIME डायरी
बिल्थरारोड(बलिया). उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा में बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से कोचिंग पढ़कर साइकिल से लौट रहे दो बच्चों में सुमित राजभर (11) पुत्र सुरेन्द्र की जहां मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दूसरा साथी विस्कान (10) पुत्र हरिकेश राजभर हल्की चोट खाकर बाल बाल-बच गया.