Category: वायरल VIDEO
एक सप्ताह से रसोई गैस के लिए रात दो बजे से सुबह तक जूझने के बाद निराश खाली हाथ वापस लौट रहे उपभोक्ताओ का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया. परमार्थ गैस एजेन्सी के गोदाम के बगल में बीबीटोला-शहीद स्मारक मार्ग पर अपने खाली सिलिन्डरों के साथ उपभोक्ता चक्का जाम कर दिए और एजेन्सी प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.