एसडीएम ने पुलिस व राजस्व विभाग को बेहतर तालमेल से समाधान दिवस के मामलों का निस्तारण करने का दिया आदेश

बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने संबंधित पुलिस अधिकारियों, राजस्व कर्मियों को पत्र लिखकर बेहतर तालमेल के साथ प्रकरणों के निस्तारण के लिए गुरुवार को निर्देशित किया है.
बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बधित बहुत सारे मामले आते हैं, और उनका समय से निस्तारण नहीं होने पर समाज में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जा रही हैं. वहीं राजस्व कर्मी और पुलिस विभाग इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

किसान को खेत में सोते समय पेट में चाकू घोंपकर हमलावरों ने किया घायल

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद दियर चौकी क्षेत्र के चक्की चांद दियर गांव निवासी उदेश यादव 42 वर्ष अपने खेत में सोमवार की रात फसल की रखवाली के लिए मचान पर सोया हुआ था कि आधी रात के बाद चार पांच की संख्या में हमलावर डंडा, चाकू व पिस्टल लेकर अचानक हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से जमकर पिटाई के बाद चाकू से पेट मे घोप दिया. जाते समय असलहा सटाकर धमकी देते हुये हमलावरों ने कहा की अभी तुम्हारे भतीजे को भी परलोक भेजना है फिर पुनः लाठी से पिटाई कर सड़क की तरफ भाग निकले.

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदर पटेल की जयंती

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने सभी स्वयंसेवियों को झंडी दिखाकर ” रन फॉर यूनिटी” के लिए रवाना किया. रन फॉर यूनिटी दूबे छपरा, गोपालपुर तथा एन. एच.31 से होते हुए स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ मिश्र के प्रतिमा के पास आकर संपन्न हुई.

द्वाबा के मालवीय पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह को पुण्यतिथि पर किया याद

बैरिया, बलिया. द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले एवं पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज सुदिष्टपुरी के परिसर में मनायी गयी। शुरुआत मैनेजर सिंह के चित्र …

सपा नेता कमलेश वर्मा ने शहीद स्मारक पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वर्मा ने दीपावली के दिन शहीद स्मारक बैरिया पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम को जगदेवा ढाही पर मां लक्ष्मी की मूर्ति के पट खोलने के बाद वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नगर पंचायत विकास से कोषों दूर है. पूरे नगर पंचायत में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पांच साल तक चैन की वंशी बजाकर सो रहा था. यदि नगर पंचायत की जनता सेवा का मौका देती है तो कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा.

बैरिया से करोड़ों रुपये ठगी कर फरार एक चिटफंड कंपनी के 11 अधिकारियों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांचोपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पश्चिम बंगाल जाएगी. यह सभी लोग उक्त फाइनेंस कंपनी के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात थे, जिन्होंने लुभावना झांसा देकर लोगों से पैसा हड़पे हैं। पुलिस ऐसे निवेशकों का भी बयान ले रही है, जिनके साथ उक्त कंपनी ने ठगी की है.

टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

अजय यादव पूर्व प्रधान बरमेश्वर चौधरी के पुत्र हैं, और व्यवसाय के सिलसिले में घर बना कर मधुबनी में रहते थे। मधुबनी से ही अपना खेत घूमने के लिए वशिष्ट नगर गए हुए थे. जहां प्राथमिक पाठशाला वशिष्ठ नगर नंबर दो के निकट बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था. जिसके चपेट में अजय यादव आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी गांव के समीप कटान तेज, भयभीत ग्रामीण पलायन करने को मजबूर

एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने गांव खाली करने के लिए लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा करा दिया था। उस समय सरजू नदी में पानी कम हो जाने के चलते कटान का सिलसिला रुक गया। पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात के बाद सरजू नदी एक बार फिर से उफना गई है। और फिर से कटान तेज हो गया है। वर्तमान में कुल 65 परिवारों का आशियाना कटान के जद में है। यहां के कटान की जद में आए लोगों का कहना है कि हम लोग जाये तो कहां जाय।

road accident Symbolic

टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल

घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर आज सिताबदियारा आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ, पुलिस अधिकारियों ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के टिप्स

कार्यक्रम से एक दिन पहले सिताबदियारा पहुंचे सारण बिहार व बलिया के तमाम आलाधिकारी. गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए.

निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की जद में आने से मौके पर ही मौत

हादसा बैरिया बाजार के खाकी बाबा के पोखरे के पास हुआ. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान पर हादसा तब हुआ जब मकान निर्माण के लिए हरे बांस की बल्ली बना कर सेटरिंग खोलने का काम चल रहा था. जिसमे ये मजदूर काम कर रहे थे. रेवती नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 निवासी त्रिभुवन वर्मा 45 वर्ष निर्माणाधीन मकान में काफी दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था.

पांडेपुर ढाला पर 6 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद नीरज शेखर के आश्वासन पर हुआ समाप्त

ग्रामीणों के छः सूत्रीय मांगों में मेन फोकस गांव के कोटेदार प्रदीप सिंह के खिलाफ था. क्रमिक अनशन के दूसरे दिन शुक्रवार को सिताब दियारा में आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने तथा वहां पहुंच रहे प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की सिताबदियारा के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लेने जा रहे प्रदेश के पर्यटन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पांडेपुर में आंदोलित लोगों को देखकर रुक गए और अनशन स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं व मांगों की जानकारी लेने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया.

road accident Symbolic

बाइक और टेंपो की आमने सामने टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया. जिला हॉस्पिटल से भी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक वाराणसी के लिये दोनों को रेफर कर दिया.

ग्राम पंचायत जगदेवा के सैकड़ों ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, पांडेपुर ढाला पर 6 सूत्री मांग को लेकर बैठे क्रमिक अनशन पर

आंदोलित लोगों ने बतलाया कि हम लोगों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को भी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पत्रक दिया था. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था और एसडीएम को जांच सौंपा था, एसडीएम ने 3 अक्टूबर तक हम लोगों से मिलकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमें विवश होकर क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ रहा है. अगर इस पर भी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे.

हरेराम की निर्मम हत्या किए जाने से नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

लोगों का कहना था कि लगभग एक सप्ताह बाद भी न तो हत्या का खुलासा ही हुआ और नाही किसी भी नामजद हत्यारोपी की गिरफ्तारी ही हुई. ऐसे में हम लोगो का धैर्य व विश्वास बैरिया पुलिस की कार्य प्रणाली से उठता जा रहा है. अगर एक सप्ताह में हरेराम के हत्यारों की गिरफ्तारी नही होती है तथा हरेराम हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा किसी भी तरह की लीपापोती किया जाता है तो हम गांव वाले पैदल ही हजारों की संख्या में हेवंतपुर से चलकर बलिया पुलिस कप्तान का घेराव करने को विवश होंगे. जिसकी सभी जिम्मेदारी एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह की होगी.

गंगा नदी में नहाते समय तीन भाई डूबे, साहसी लड़की और महिला ने दो भाइयों को बचाया, तीसरा भाई नदी में समाया

बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा केहरपुर गांव के पुरवा गंगौली गांव निवासी राजू सिंह की पत्नी रिंकू देवी अपने बड़े पुत्र अमन कुमार 15 वर्ष अतुल कुमार 13 वर्ष सूरज कुमार 11 वर्ष व छोटे भाई कृष्णा सिंह की पुत्री आरुषि 13 वर्ष को लेकर सुबह करीब 7 बजे गंगौली गांव के समीप बने ठोकर संख्या 27,900 पर स्नान करने पहुंची थी. इसी बीच मां रिंकू देवी कपड़ा धो रही थी और तीनों भाई बगल में नहा रहे थे. इसी बीच तीनों भाई का पैर फिसल गया और डूबने लगे.

बैरिया संपूर्णसमाधान दिवस पर जिलाधिकारी सौम्याअग्रवाल ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 120 मामलों में सिर्फ 5 का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं.

पीजी कॉलेज दुबे छपरा में अपनी मांगों को लेकर छात्र बैठे अनशन पर, शिक्षकों की वार्ता रही विफल

अनशन पर बैठे छात्रों का आरोप है कि बी ए द्वितीय व तृतीय वर्ष के भूगोल व सैन्य विज्ञान विषयों के प्रायोगिक परीक्षा में 75% से अधिक छात्रों को 80 अंकों के परीक्षा में 26 या 27 नंबर तथा 40 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा में 15-16 अंक प्रदान किया गया है.

सोए हुए अधेड़ व्यक्ति के हाथ पांव बांध गला रेत कर हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

स्थानीय थानाक्षेत्र के हेमंतपुर गांव के हरेराम राम 52 वर्ष की बुधवार की रात हत्यारों ने हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को गांव के दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया.

बैरिया में भिखारी ने घर में घुसकर अलमारी से गहने और सामान पर किया हाथ साफ

घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के करमानपुर में रुबी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता के घर का है. मंगलवार के दिन लगभग 11 बजे एक भिखारी के रूप में भिक्षा मांगने भिखारी आया. दरवाजे पर बोलने के बाद घर से रूबी गुप्ता ने भिक्षा देने के लिए बाहर निकली भिखारी को भिक्षा देकर जैसे ही अंदर जाकर दरवाजा सटाकर रुबी गुप्ता अपने रसोई घर में पहुंचकर खाना बनाने लगी