
बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में खड़ी बाइक की डिग्गी से बुधवार को उच्चकों ने तेरह हजार रुपयों के साथ अन्य कागजात पर हाथ साफ़ कर दिया. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
इसे भी पढ़ें – पहले पूजा पाठ किए, फिर मार डाला
यहां तो तेरह हजार ले उड़े उचक्के
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
थाना चितबड़ा गांव निवासी जमशेद अहमद पुत्र स्व. नूर हसन अस्पताल परिसर में बाइक खड़ा करके अपनी पत्नी को दिखाने डॉक्टर के यहां गया हुआ था. वापस लौटकर देखा तो डिग्गी में रखे तेरह हजार रुपये बैंक का पासबुक, गैस कनेक्शन के साथ अन्य कागजात नदाररद थे. अस्पताल परिसर में उच्चकों ने एक और कारनामा कर पुलिस को चुनौती दे डाली.
इसे भी पढ़ें – सोने की गिल्ली का झांसा दे ऐंठ लिए 14 हजार
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता कमालुद्दीन ने की आत्मदाह की कोशिश