बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांसडीह,बलिया. स्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार स्थित संविलयन कन्या प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए गाली गलौज मामले में प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला सिंह की तहरीर पर चार दिन बाद हरकत में आई पुलिस ने बांसडीह चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस को दिए तहरीर में प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने लिखा है कि विगत बुधवार को जब मैं विद्यालय में पठन पाठन में कार्य में संलग्न थी तभी मेरे विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे आ गए तथा मेरे विद्यालय पर निरीक्षण कार्य कर रहे थे कि करीब साढ़े ग्यारह बजे आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू, कृष्ण कुमार वर्मा सभासद वार्ड नंबर 14, अरुण कुमार सिंह पहुंचे.

पुलिस को मिली शिकायत में लिखा है, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पूछा की यह विद्यालय किस वार्ड में है, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुझसे पूछे जाने पर मैने बताया की विद्यालय वार्ड न पांच में है. इसी बात से वो भड़क गए और कहने लगे की कौन बताया है? मैंने बताया की पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी चौरसिया ने बताया है. मौके पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के बच्चो, महिला सहायक अध्यापिकाओं, रसोइयों के सामने ही तत्कालीन बीईओ चौरसिया के नाम को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहने लगे कि वो कौन होता है वार्ड को तय करने वाला, मैं वार्ड तय करूंगा.

‘इस प्रकार मेरी कुर्सी (प्रधानाध्यापिका की कुर्सी) पर बैठ कर अभद्र भाषा एव गाली गलौज करने लगे तथा सबको सबक सिखाने की धमकी देने लगे. इनके गाली गलौज और चीखने चिल्लाने से सभी अध्यापक और बच्चे डर गए और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो गया. इनसे मेरी एवं मेरे परिवार को जान माल का खतरा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मामले पर कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच जारी है.

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE