शिक्षकों के साथ दुर्व्यहार व स्कूल में तोड़फोड़ करने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बैरिया, बलिया. सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सोमवार को शिक्षकों के साथ दुर्व्यहार व स्कूल में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 35-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया.

सोमवार को विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी. इसी बीच दर्जनों की संख्या में असमाजिक तत्व प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर प्रधानाचार्य के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया. आरोप है कि उन्होंने स्कूल के फर्नीचर व अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे नाराज स्कूल के शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया. पुलिस ने प्रधानाचार्य अशोक पांडेय की तहरीर पर करीब 35-40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिये अराजक तत्वों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. इसके बाद शिक्षकों ने आंदोलन को भी समाप्त करने की घोषणा कर दी. इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सुदामा सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही हैं ऐसे में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’