बैरिया, बलिया. मंगलवार को सोनबरसा चौमुहानी के पास एनएच 31 पर जाम करने के मामले में पुलिस ने सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह सहित कुल 35 ज्ञात-अज्ञात लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बैरिया थाने एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मनोज सिंह के नेतृत्व में एनएच 31 जाम किया गया था जिससे लोगो को भारी असुविधा हुई थी। इसके चलते माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में मनोज सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सुभाष यादव, अमित वर्मा, अंकित यादव, भोला यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, संजू यादव, संटू यादव, दीपक यादव, रवि गोड़ सहित कुल 35 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने कहा है कि शासन के इशारे पर समाजवादी पार्टी के लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इससे वह लोग डरने वाले नही है। पूरे प्रकरण को उच्च न्यायालय में ले जाएंगे और जल्दी ही थाने में आकर गिरफ्तारी देंगे। मनोज सिंह ने कोतवाल से पूछा कि तब आपका नियम-कानून कहां रहता है जब भाजपा के लोग सड़कों पर हंगामा करते है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बैरिया थाने की सामने सड़क जाम व कोरोना के बीच सैकड़ो लोगो के साथ विधायक के तहसील पर सभा करने का जिक्र किया।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)