बैरिया : खंड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा हेमंत मिश्र की तहरीर पर बैरिया थाने में शिक्षक राम सजीवन निवासी पहाड़पुर थाना भीमपुरा बलिया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी तहरीर में बर्खास्त शिक्षक पर स्नातक में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया है. जांच में इनके अंकपत्र गलत पाए जाने की बात भी लिखी है.
बर्खास्त शिक्षक राम सजीवन मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय टोला रामेश्वर राय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे.