बलिया की रहने वाली प्रेमिका समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अब भी नहीं सुलझी सोनू की मौत की गुत्थी

बलिया की रहने वाली प्रेमिका समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहतवार स्थित मौसी के घर से 14 सितंबर को चला था

अगले दिन सैदपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला था शव

गाजीपुर। सैदपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल के पास 15 सितंबर को मिले सोनू राम (19) की मौत के मामले में उसके प्रेमिका समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करने के बाद जीआरपी जांच में जुट गई है. गाजीपुर जीआरपी प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि मृतक के भाई राजेश की तहरीर के अनुसार न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा कायम कर लिया गया है.

सोनू की मौत कैसे हुई? इसके पीछे वास्तव में हाथ किसका है्? इन बिदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी गई है. सदर कोतवाली के ब्रह्मस्थान निवासी सोनू बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के रेवती गांव स्थित अपनी मौसी के घर से 14 सितंबर की रात निकला था. अगले दिन 15 सितंबर की सुबह सैदपुर स्टेशन के पास उसका शव मिला था. इस मामले में मृतक के भाई राजेश की तहरीर पर बलिया के ही सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी प्रेमिका समेत 11 लोगों के खिलाफ जीआरपी गाजीपुर में बीते 26 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’