पेड़ से टकराई मारूति कार, महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल

  • सांप के डंसने का झाड़ृ-फूंक करवाने गाजीपुर ले जा रहे थे महिला को

रसड़ा: कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग स्थित कटहुरा चट्टी के पास शनिवार की रात्रि ब्रेकर से उछलकर एक मारुति कार पेड़ से टकरा गई. उसमें सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

उनको 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक की स्थिति देख मऊ के लिए रेफर कर दिया.

बताते हैं कि मऊ जनपद के मुहल्ला बरलाई थाना सरायलखंसी निवासी बिहिमा (51) पत्नी धनपत को शनिवार की सायं सांप ने डंस लिया. उनका झाड़-फूंक करवाने के लिए कार से गाजीपुर जनपद के अमवा की सती माई के यहां जा रहे थे.

कार में मुतुलपूरा निवासी जयराम (60), बरलाई निवासी चालक आशीष (25), और मटूरी (15) सवार थे. इस बीच कटहुरा चट्टी के पास बने ब्रेकर पर कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई.

हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस कार को अपने कब्जे में ले लिया है.(तस्वीर प्रतीकात्मक है )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’