बलिया मास्टर प्लान 2031 पर दे सकते हैं सुझाव और शिकायत

news update ballia live headlines

बलिया. नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र बलिया, नगर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि भारत सरकार के अमृत योजना के अंतर्गत बलिया विनियमित क्षेत्र की जी.आई.एस. आधारित बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) तैयार की गई है. बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) पर जिला अधिकारी व अध्यक्ष नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बलिया की बोर्ड बैठक दिनांक 14 मई 2022 में आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है.

 

बलिया महायोजना 2031 (प्रारूप) को जन सामान्य को बताने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार बलिया के प्रांगण में 14 जून 2022 से 13 जुलाई 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शित किया रहा है. साथ ही ballia.nic.in की वेबसाइट पर भी बलिया महायोजना (2031) प्रदर्शित किया जा रहा है.

 

आपत्ती और सुझावकर्ता अपनी आपत्ति और सुझाव लिखित रूप में उपरोक्तनुसार प्रदर्शनीय स्थल पर नियुक्त व्यक्ति को अथवा कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, बलिया में निर्धारित तिथि के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर दो प्रतियों में दे सकते हैं. उक्त अवधि की समाप्ति के पश्चात किसी भी प्रकार की आपत्ति सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’