

मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए बलिया में चला अभियान एक गिरफ्तार
बांसडीह , बलिया. पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान में बांसडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 175 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

एसआइ अरुण सिंह अपने हमराही के साथ क्षेत्र में विवेचना संबंधी तफ्तीश में कैथवली जा रहे थे तभी मिश्रवलिया मोड़ पर उन्हें एक संदिग्ध दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर काफी असहज स्थिति में था. संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जांच की तो उसके पास से 1175 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रविंद्र राजभर निवासी मिश्रवलिया के रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया.
-
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट