सिकंदरपुर(बलिया)। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत EO सिकंदरपुर संजय कुमार राव के नेतृत्व में नगर के विभिन्न जगहों पर दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की गई तथा जुर्माना भी वसूला गया.
बुधवार की दोपहर को EO संजय कुमार राव के नेतृत्व में नगर पंचायत गेट से प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी, जलपा चौक, न्यू मार्केट, उर्दू मार्केट, बस स्टेशन चौराहा, बेल्थरा मार्ग, मनियर मार्ग तथा जलाली पुर चट्टी पर स्थित सभी दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 5 किलो प्लास्टिक के थैले व उन से बने दोने गिलास इत्यादि समान जप्त किए गए.
सात दुकानों से ₹600 की वसूली जुर्माने के रूप में की गई. सभी दुकानदारों को सचेत भी किया गया की प्लास्टिक वह प्लास्टिक से बने सामान उपयोग में ना लें.
EO सिकन्दरपुर नें नागरिकों से किया अपील
सिकंदरपुर नगर पंचायत के EO संजय कुमार राव ने समस्त नगर वासियों से अपील किया है कि प्लास्टिक से बने हुए किसी भी वस्तु का इस्तेमाल ना करें. इससे बहुत सारी बीमारियां पैदा होती है. उन्होंने कहा कि यह नगर आपका है. इस को स्वच्छ रखें. साफ-सफाई का खास ख्याल रखें साफ सफाई रखकर के ही बीमारियों से बचा जा सकता है.
कहा की दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना वसूला जाएगा.
इसअवसर पर, सुनील कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार,इसरार खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे.