विद्युत बिलों में छूट के लिए रसड़ा में कैंप

रसड़ा (बलिया) | विद्युत बिलों में सौ प्रतिशत सरचार्ज छूट की विलंबित भुगतान अधिभार एमेन्सटी योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु लागू हो गई है. उप खण्ड अधिकारी आरबी यादव एवं अवर अभियन्ता राजीव रंजन राय ने बताया कि शहरी एवम ग्रामीण ट्यूबवेल पर सौ प्रतिशत की छूट है. योजना का लाभ उठाने के लिये एक हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन ओटीएस जमा कर उठाएं. योजना का लाभ देने हेतु दिनांक 22, 25, 28 अप्रैल एवं 3 व 4 मई को रसड़ा कोतवाली स्थित कार्यालय पर कैम्प का आयोजन किया गया है. कैम्प में नये कनेक्शन विद्युत बिल सुधार तथा विद्युत बिल जमा किए जाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’