

बलिया। भारतीय जनता पार्टी बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र की नेत्री राजश्री बसन्त शुक्रवार को होने वाले उड़ान कार्यक्रम के लिए इलाके के दर्जनों गांव का भ्रमण कर लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की. कहा कि पार्टी के निर्देश पर होने वाला यह कार्यक्रम पिपरौली एकसार मे होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है. इसमें विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच हजार महिलाएं भागीदारी करेंगी. कहा कि प्रदेश मे अराजकता का माहौल कायम हैं.
