शरद पूर्णिमा महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री

बलिया। जनपद के खोरी पाकड़ में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में 150 वर्षों से चली आ रही परंपरा के क्रम में 15 अक्टूबर को सायं 5:00 बजे से शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय शामिल होंगे.

अन्य संत महात्माओं में धर्मनिष्ठ ब्रह्मचारी कन्हैया जी महाराज, करपात्री धाम काशी के ब्रह्मचारी अभिषेक जी महाराज, स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह का सानिध्य प्राप्त होगा. रात्रि 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गीत गायक गोपाल राय, जयप्रकाश जिद्दी, हंसराज यादव, सोनू राय, प्रियंका, पायल, विकास सिंह, रामायण सम्राट व्यास कमलबास कुंवर अपनी प्रस्तुति देंगे. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. सुरेश राम ने गंगा जमुनी तहजीब के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जनपद वासियों से सहभागिता करने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’