रसड़ा में कुलपति का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश

सतीशचंद्र चौराहे पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपी कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया.

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय  प्यारेलाल चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया.

कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट करते हुए मांग किया कि कुलपति  अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें. क्योंकि उनके ऊपर झारखण्ड पीसीएस में भ्रष्टाचार का आरोप है. चेताया कि उनके उनके न  हटने तक विद्यार्थी परिषद का आन्दोलन क्रमिक रूप से जारी रहेगा. इस मौके पर मयंक शेखर, संदीप सिंह, गोपाल भट्ट, राकेश गुप्ता, विनोद यादव, आशुतोष जायसवाल, आलोक कुशवाहा, धीरज, रोहित वर्मा, विशाल, विकास रुद्र प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’