मनियर में आग से तीन परिवारों के रिहायशी मड़हे जलकर खाक

मनियर(बलिया)। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नम्बर 3 निवासी रविन्द्र यादव के घर में रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया. अासपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. कस्बा के वार्ड नंबर 3 ब्लाक के पास निवासी रविन्द्र यादव के परिजन रविवार की रात खाना खाने के बाद सो गये. रात को अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़हे अचानक जलने लगे. आग की लपटें व तपिश महसूस होने पर जागे लोगों के हल्ला मचाने पर आस पास के लोग जुटे. तबतक रविन्द्र यादव के दो मड़हे, राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय रामदेव यादव की दो तथा विरेन्द्र यादव के दो रिहायशी मड़हे तथा उसमें रखा खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE