सुपर मार्केट में लगी आग में लाखों का सामान जल कर खाक

रेवती(बलिया)। नगर के सुपर मार्केट में रविवार की रात  अज्ञात कारणो से लगी आग में चार लोगों के रिहायशी झोपड़िया सहित  दुमंजिला गोदाम में रखा एक ब्यक्ति का जनरल स्टोर का लाखों रूपया का सामान जलकर नष्ट हो गया.
सुपर मार्केट में बीती रात अज्ञात कारणो से  शंकर के पलानी से आग की लपटे निकलनी शुरू  हुई. आसपास के लोगो ने धुआं व आग की लपटे निकलती देख शोर मचाया. रात में ही पुलिस व सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तत्काल दो-दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी, नगर पंचायत  के दो-दो पानी के टैंकर भी पहुंच गया. तब तक आग ने विरेन्द्र गुप्ता के दो मंजिला गोदाम को अपनी जद में ले लिया. देर रात तक किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया.
अगलगी की इस घटना में विरेन्द्र गुप्ता देवनारायण गुप्ता, गुलाब शर्मा, शंकर व दारा की दुकान, मकान तथा रिहायसी झोपड़ियां तथा उसमें रखा सामान जल गया. इस घटना में विरेन्द्र गुप्ता की करीब साढे तीन लाख का सामान जल गया. संपत्ति नष्ट होने से परिजनों में हाहाकार मच गया. अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर उर्फ कनक पांडेय ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’