उपायुक्त अन्नपूर्णा गर्ग व सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने किया भ्रमण
बलिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क की विक्री के लिए कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर में एक-एक स्टाल लगाया गया. इस दौरान दस रुपये में दो मास्क दिए गए. स्वनिर्मित इन मास्कों को खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा और खूब विक्री हुई. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरुवार व शुक्रवार को मिलाकर 3500 मास्क की बिक्री इन दोनों स्टॉल के माध्यम से हो गई.
उपायुक्त (स्वतः रोजगार) अन्नपूर्णा गर्ग व सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने इन दोनों स्टालों पर भ्रमण किया. अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित इस मास्क के प्रति लोगों का उत्साह देख खुशी हुई. यह आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ाने वाली महिलाओं के लिए प्रेरित करने वाला है. इससे उनको बल मिलेगा. बताया कि अब तक पांच से ज्यादा मास्क ये महिलाएं बना चुकी हैं.
सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वनिर्मित मास्क आम जनमानस को दस रुपये में दो की दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर भी स्टॉल लगाया जा रहा है. भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने भी मास्क की खरीदारी की. अब ऐसे स्टाल सभी तहसीलों में भी लगाए जाएंगे. इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, अभिषेक आनंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे