दिल्ली-बनारस बुलेट ट्रेनः लो भइया, खबर तो दौड़ने लगी

बनारस से संतोष सिंह

SANTOSH SINGHयूपी में इलेक्शन के चलते आखिरकार बनारसियों की लॉटरी निकल ही आई. तो मितरों अहमदाबाद-मुंबई के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली बनारस के बीच दौड़ेगी. सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में यह तय करेगी 782 किलोमीटर का फासला. चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट में स्वयं रुचि ले रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन का रूट अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर से होते हुए गुजरेगा. एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारतीय रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए एक स्पेनिश कंपनी से बातचीत की है. रेलवे कॉरिडोर के लिए काम करने वाली यह कंपनी नवंबर तक अपनी फाइनल रिपोर्ट जमा करा देगी. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ (506 किलोमीटर) का सफर 1.45 घंटे में पूरा होगा. दिल्ली से कोलकाता 1513 किलोमीटर  का सफर 4.56 घंटे में पूरा होगा. दिल्ली वाराणसी रूट पर 43 हजार करोड़ और दिल्ली-कोलकाता रूट पर 84 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 2023 तक ही शुरू हो पाएगी – रेल मंत्री

गौरतलब यह है कि यह ट्रेन कब तक चलेगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 2023 तक ही शुरू हो पाएगी. दरअसल, दिल्ली-वाराणसी रूट दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर का हिस्सा होगा. रेलवे अफसरों का कहना है कि इस रूट पर डबलडेकर हाई स्पीड ट्रेन की संभावना को भी तलाशा जा रहा है. भारत की अन्‍य मेट्रो सिटीज को भी हाईस्‍पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना है.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’