बनारस के सूर्य सरोवर में बीटेक छात्र डूबा

वाराणसी। डीजल रेलवे कारखाना (डीएलडब्ल्यू) प्रांगण में स्थित सूर्य सरोवर में बीटेक का छात्र डूब गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोको कॉलोनी सिगरा निवासी आरपीएफ दरोगा बुद्धन राम का बेटा इन्द्र प्रताप (22) सोमवार की सुबह दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था. इसे भी पढ़ें – होलीः नहाने गए रेवती के दो युवक घाघरा में डूबे

वह दोपहर लगभग एक बजे सूर्य सरोवर में डूब गया डुबने लगा. आस पास के लोगों का शोर सुनकर डीरेका चौकी पर तैनात सिपाही यूसुफ खान मौके पर पहुंचा और युवक को ढूंढने के लिए पानी में कूद गया. अथक प्रयास के बाद युवक को बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए डीरेका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है.  इसे भी पढ़ें – होली – बिहारा गांव में नदी में डूबा किशोर, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’