बांसडीह (बलिया)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 61वां परिनिर्वाण दिवस पर विशाल समारोह का आयोजन सहतवार स्थित बड़े पोखरे पर किया गया. जिसके मुख्य अतिथि बसपा आजमगढ़ मण्डल के कोआर्डिनेटर रामचन्द्र गौतम थे. सर्वप्रथम डॉ. अम्बेडकर के तैलचित्र पर फूल मालाओ की श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्य अतिथि को 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया.
आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर देश के नीति निर्माता के रूप मे जाने जाते हैं. उनके बारे मे जितना भी कुछ कहा जाय कम है. बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया वह जाति वाद का भेद भाव भुलाकर सबको एक समान के नजरिया से देखते हुए ऊंच नीच का भेद भाव मिटाने का कार्य देश हित मे किये, लेकिन आज ठीक उसका उल्टा हो रहा है. आज पूरे प्रदेश मे गुण्डाराज क़ायम है. कानून का राज खत्म हो गया है. एक बसपा ही ऐसी सरकार है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग सुरक्षित है.
सपा भजपा कांग्रेस सभी एक ही सिक्का का पहलू है. जब बहन मायावती प्रदेश के मुख्यमन्त्री बनती है तो सभी गुण्डा मवाली या तो जेल में रहते हैं या प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं और सभी लोग चैन की नीद सोते है. बसपा शासन मे जितना प्रदेश का विकास हुआ है. उतना किसी के कार्यकाल मे नहीँ हुआ है. आप लोगो से अनुरोध है कि आने वाले 2017 के चुनाव मे बांसडीह विधान सभा क्षेत्र बसपा के प्रत्याशी शिवशंकर चौहान को भारी मतों से जिताकर बहन मायावती के हाथों को मज़बूत करें.
शिवशंकर चौहान ने कहा कि वे ग़रीब का लड़के हैं. ग़रीबी से अच्छी तरह से वाफिक हूं. उनके ही शब्दों में मैं हमेशा आप लोगों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चला हूं और आगे भी चलता रहूंगा. बस आप लोगो की सहयोग की ज़रूरत है. जिस तरह आज आप लोगो ने आज ठण्ड के मौसम मे अपना बहुमुल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है हमे उम्मीद ही नहीँ, पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 2017 के चुनाव में ऐसी जोश के साथ बपसा को जीताकर बहन मायावती को मुख्यमन्त्री के कुर्सी बैठाकर प्रदेश के लोगो को न्याय दिलाने का काम करेगे. सभा को मुन्ना राम, अजीत राजभर, नसीम, सुशीला राजभर, रजनीकान्त गुप्ता, बैजनाथ पाण्डेय कृष्णा पटेल लल्लन राम आदि लोगों ने सम्बोधित किया. संचालन डॉ. राजकुमार राम ले किया.