बसपा प्रत्याशी भिड़ गए बलिया ट्रैफिक पुलिस से

बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. बलिया जिला प्रशासन भी हरक़त में आ गया है. राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सम्बन्धी होर्डिंगों को उतारा जा रहा है.

नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रचार संबंधी होर्डिंगों को उतारने का काम शुरू हो चुका है. बलिया शहर के हर चौराहों से लेकर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और कलेक्ट्रेट परिसर से सभी होर्डिंग को उतारने का काम जा रहा है.

हालांकि बलिया रेलवे स्टेशन पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. वहां बसपा प्रत्याशियों की गाड़ियों से झंडे और पम्पलेट उतारते ही सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी बलिया ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गये और तू तू मैं मैं होने लगी. किसी तरह मामला शांत हुआ. आचार संहिता लागू होने के बाद यदि नेताओं की हरक़त ऐसी ही रही तो क्या निर्वाचन अधिकारी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करेंगे या निर्वाचन अधिकारी ऐसे नेताओं की मनमानी यूं ही देखते रहेंगे?

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’