बिजली सप्लाई ठप होने के साथ बीएसएनएल सेवा बंद

बैरिया: बिजली सप्लाई ठप होने के साथ ही रानीगंज बाजार के दूरसंचार केंद्र से शनिवार की रात से बीएसएनएल सेवा ठप है. इससे बैंक और व्यावसायिक संस्थान प्रभावित हुए हैं.

जमा-निकासी को लेकर सोमवार को इलाहाबाद बैंक, एलआईसी सैटलाइट ब्रांच, पोस्ट ऑफिस आदि पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. वहां लिंक फेल होने का बोर्ड लगा देख इंतजार में बैठे हैं.

दूसरी तरफ बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों की एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, एसएचओ आदि से बात नहीं हो पा रही है क्योंकि अधिकारियों के नंबर बंद है. इनके सीयूजी नंबर बीएसएनएल के हैं. यही नंबर सार्वजनिक भी किए गए हैं. कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इससे प्रभावित है.

दूरसंचार केंद्र रानीगंज पर तैनात कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया कि बिजली न रहने से मशीन ठप हो जाती है. जेनरेटर चलाने के लिए डीजल की सप्लाई नहीं हुई है. उसने बताया कि पिछली बार 11 सितंबर को ही 30 लीटर डीजल आया था जो समाप्त हो गया है.

इस बाबत यहां के एसडीओ सुजीत गौतम से पूछने पर उनका कहना था कि माफ कीजिए, हम बिजली के ही भरोसे हैं. बिजली आएगी तो हमारी मशीनें चालू होंगी और सेवा भी चालू हो जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’