बीएसए ने प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण
बलिया. बीएसए मनीष कुमार सिंह शनिवार को हनुमानगंज ब्लाक के प्राइमरी स्कूल (देवकली) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षक-छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी हाल में नामांकित छात्रों की संख्या पिछले सत्र से कम नहीं होनी चाहिए.
शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, टीएलएम आदि का नियमित रूप से उपयोग होना चाहिए. साफ-सफाई, शैक्षिक गुणवत्ता, निपुण लक्ष्य, आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी आदि की गहनता से जांच की.
उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका शैक्षिक स्तर जांचा. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.