![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरनिया गांव में पड़ोसी दो युवकों ने घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी की. इसी बीच उसका भाई आ गया और उसने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने उस पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया तथा वहां से भाग निकले. इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद में छेड़खानी के विरोध पर भाई-बहन को कुआँ में फेका, दोनों की मौत
बताया जाता है कि दोपहर में युवती अपने घर में थी और उस समय आस पास कोई नहीं था. तब तक गांव के ही दो युवक मौका पाकर युवती के घर में प्रवेश कर गए और उसे छेड़छाड़ करना शुरू कर कर दिया. उसके शोर मचाने पर उसका भाई कहीं से आ गया, इसके बाद दोनों युवक युवती को छोड़कर उसके भाई पर चाकू से प्रहार कर दिए. इस वारदात में युवती का भाई घायल हो गया और दोनों वहां से भाग निकले. वह दोनों युवक उसी गांव के हैं. युवती ने तुरंत इसकी पुलिस को सूचना दी और थाने पर पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर भी दी. तहरीर पाकर पुलिस ने तुरंत उन पर रिपोर्ट दर्ज कर भादंवि की धारा- 352, 452, 323, 324, 504 व 506 के अंतर्गत पंजीकृत कर जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें – मिर्जापुर में गैंग रेप के बाद जालिमों ने किशोरी को जला कर मार डाला