गोरखपुर। देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के बेलबा बाबू के रहने वाले एक दिव्यांग युवक की जेब में रखे मोबाइल में बुधवार को अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया. जेब में धमाका होने से युवक बाइक से गिर गया. उन्हें हल्की चोट आई है.
मन्नू एक पैर से दिव्यांग हैं. बुधवार को करीब 10 बजे वह अपने साथी गोविन्द चौहान के साथ बाइक से भटनी जा रहे थे. वह अपने पैंट की जेब में एक स्मार्ट फोन रखे थे. रास्ते में उन्हें अपना मोबाइल ज्यादा गरम महसूस होने लगा. वह अभी कुछ समझ पाते इसके पहले मोबाइल आवाज के साथ फट गया.