ब्रहमाकुमार रमेश भाई ने शरीर त्यागा

जयपुर। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अतिरिक्त महासचिव ब्रहमाकुमार रमेश भाई ने शनिवार सुबह साढ़े सात बजे शरीर का त्याग कर दिया.

रमेश भाई 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से तबियत ठीक नहीं रहने के कारण अहमदाबाद के बाम्बे अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती थे. रमेश भाई के निधन से विश्व भर मे प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केन्द्रों के साथ संस्थान से जुड़े भाई बहनों में शोक की लहर है. संस्था के बैरिया सेंटर की दीदी पुष्पा और बहन कविता ने इनसे जुड़ी यादों को साझा किया और बताया कि इस दिव्य आत्मा की शान्ति के लिए माउंट आबू में संस्था के मुख्यालय के साथ देश विदेश के सभी सेवा केन्द्रों पर योग किया जा रहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE