करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के मुलायम नगर स्थित एक मकान में बिजली का कार्य करते हुए फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव निवासी बृजेश कुमार वर्मा 22 पुत्र हरिशंकर वर्मा करंट की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वही मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उधर रिश्तेदार एवं शुभचिंतक जिला अस्पताल पहुंच गए.