नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.
– वाराणसी. रेलवे प्रशासन ने आगामी पूजा त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 09644 आनन्द विहार टर्मिनल-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2021 को तथा 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस से कटिहार से 01 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे हेतु किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)
– बैरिया, बलिया. सड़कों पर लाल बालू रखकर तिजारत करना यहां के अवैध लाल बालू के व्यवसायियों के आदत में शुमार हो गया है. जिसके चलते आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. संबंधित अधिकारियों से अगर लोग शिकायत करते हैं की बालू को सड़क से हटवाया जाए, तो कार्रवाई करने के बदले अधिकारी सड़क जाम करने का सलाह देते हैं. इस तरह की दुर्व्यवस्था से आम लोग परेशान हैं. प्रशासन आंख मूंदे हुए हैं.
(रिपोर्ट- वीरेंद्र मिश्र)
–
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर करें, कमेंट करें, लाइक करें – हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा. धन्यवाद.
-
- बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
- Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
- Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
- बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
- अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.