Front Page:14 नवंबर, 2021 की न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

breaking news update

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.

 

बेल्थरारोड, बलिया. नगर पचायत का कायाकल्प के साथ-साथ नए रंग रूप देने में आतुर रहने वाले चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के द्वारा आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड रोड के चन्द्रशेखर पार्क मे ओपन जीम तथा चिल्ड्रेन पार्क शुरू करने की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. शनिवार की शाम गुप्त ने बताया कि नगर के सभी वर्गों के लिए जीम तथा छोटे बच्चों के चिल्ड्रेन पार्क बनाने जा कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत ही जल्द सम्मानित नगरवासियो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओपन जीम तथा चिल्ड्रेन पार्क जनता जनार्दन को सौंप दिया जाएगा.

(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)

 

 

बैरिया, बलिया. ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले संत सुदृष्टि बाबा के धनुष यज्ञ मेला के आयोजन के लिए किसानों की भूमि को किराए पर लेने के लिए ग्राम प्रधान/अध्यक्ष मेला प्रबंध समिति कोटवां वंदना गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को पंचायत भवन कोटवा पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों व काश्तकारों की बैठक हुई. जिस समय सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ₹2 प्रति डिसमिल के हिसाब से काश्तकारों के भूमि का किराया बढ़ाया गया. पिछले वर्ष ₹200 प्रति डिसमिल किराया मिला था जो इस बार ₹202 प्रति डिसमिल देने का निर्णय लिया.

(रिपोर्ट- वीरेंद्र मिश्र)

 

रेवती. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर रसड़ा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने से आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी की स्थानीय इकाई के सदस्यों ने रविवार के दिन स्थानीय बस स्टैण्ड पर राम इकबाल सिंह का पुतला दहन किया.

(रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

 

नगरा, बलिया. क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में श्री नरहेजी हास्पीटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट नरही की ओर से रविवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 300 पुरुष महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.

(रिपोर्ट- संतोष द्विवेदी)

 

बांसडीह, बलिया. आधुनिक भारत के निर्माता आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती और बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एव उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी के नगर के जगदीशपुर पानीटंकी स्थित आवास पर किया गया. जिसमे छोटे बच्चों को नेता प्रतिपक्ष द्वारा गुलाब का फूल देकर बाल दिवस की शुभकामना दिया गया. और बच्चों ने भी नेताप्रतिपक्ष को गुलाब का फूल भेंट किया.

(रिपोर्ट- रवि शंकर पाण्डेय)

 

मनियर, बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनियर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिक्षक कार्यकर्ता एवं जनपद इकाई के विशेष आमंत्रित सदस्य हरेंद्र मिश्रा ने मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में रविवार को किया.

(रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह)

 

नगरा, बलिया. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिन रविवार को बाल दिवस के रुप में मनाया गया. वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेकवारी में आयोजित बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में अभिभावकों की भीड उमड पड़ी. मेले में छात्र छात्राओं ने अनेक स्टाल लगाए थे.

(रिपोर्ट- संतोष द्विवेदी)

 

सिकंदरपुर, बलिया. उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लीलकर सिकंदरपुर में बाल दिवस कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष धनंजय मिश्र, प्रबंधक अजय कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण करके किया.

(रिपोर्ट- संतोष शर्मा)

 

रेवती. स्थानीय पुलिस की तत्परता की वजह से रविवार के दिन एक व्यक्ति की जान बच गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह मय हमराह रविवार के दिन किसी मामले को देखने के बाद श्रीनगर गांव से वापस लौट रहे थे. इसी बीच श्रीनगर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 100 मीटर दूर एक ट्रैक्टर जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे. अचानक पानी भरे गड्ढे में पलट गई. इसे देखते ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई.
(रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

 

 

बलिया. विकास खंड चिलकहर के बर्रेबोझ, सलेमपुर, सिकरियाखुर्द, कुरेजी, इन्दरपुर, संवरा, ताखा एवं पीसीएफ बिक्री केंद्र पर खाद नहीं मिल पा रही हैं.. उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि चिलकहर विकास खंड की बर्रेबोझ, सलेमपुर, छिब्बी संवरा, बछरजा, सिकरिया खुर्द, हजौली एवं टिकादेवरी की मांग पत्र पीसीएफ को प्रेषित किया गया है जिसके सापेक्ष पीसीएफ द्वारा बर्रेबोझ में 12.500 मै0,सलेमपुर में 12.500 मै०८०, एवं क्रय केंद्र पीसीएफ, चिलकहर पर 150 मै0 डीएपी भेजी गयी है पीसीएफ द्वारा समितियों पर खाद प्रेषित की जा रही हैं.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

बलिया.दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु आन-लाइन आवेदन
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट- मैट्रिक एवं टॉप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने हेतु सारणी के अनुसार तिथि निर्धारित की गयी है.

 

बलिया. मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद में मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई 17 नवम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से जनपदीय अधिकारियों के साथ महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेगी.

 

बलिया: राज्य आपदा मोचक सांसद निधि से सीएचसी फेफना में स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को किया. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम है.

 

बलिया: राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीडब्ल्यूडी डाकबंगले में अधिकारियों की बैठक की. उन्होंने बताया कि फेफना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 जोड़ों का विवाह होगा. इस विवाह में उन जोड़ों को शामिल किया जाएगा जिनमें लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो. इस वैवाहिक समारोह में हर जाति धर्म के लोगों का विवाह होगा. इसके अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों के वैवाहिक जोड़े इस समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

 

रेवती. स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के सामने रविवार की शाम करीब 4:30 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में सीएचसी रेवती ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

(रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

 

 

बलिया. जिले के सेवा विभाग के निर्देशन व नगर के सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, प्रतिष्ठित सी.ए.ईश्वरनश्री की उपस्थिति में कदम चौराहा से मेला मार्ग पर स्थित राधा-माधव गौशाला में जिले के गणमान्य सुधीजनों व स्वयंसेवक बन्धुओं द्वारा गौ-पूजन किया गया. पूजन के बाद हवन किया गया.

 

बलिया. पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक सारनाथ के देखरेख में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सकों ने फीता काट कर किया. पुलिस ने चिकित्सकों को माला पहनाकर कर स्वागत किये . जनपद के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव राय व डा पूजा भट्ट ने 82 पुलिस कर्मीयों के उपचार कर सही सलाह दिये.

 

बलिया. छात्र सहायता समिति बलिया उत्तर प्रदेश के द्वारा बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर की बगल में किया गया.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

 

सिकंदरपुर, बलिया. -सुगंधा जनसेवा संस्थान एवं शक्ति स्वरूपा स्वयं सहायता समूह द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर देश प्रदेश की सुरक्षा,अखण्डता और शांतिव्यवस्था कर्तव्य वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और दिन रात मुस्तैदी से सेवा में डटे हुए सेना,पैरामिलिट्री फ़ोर्स,प्रदेश पुलिस के जाबांज सुरक्षा कर्मियों की सलामती के लिये आज ग्राम जेठवार सिकंदरपुर में 1101 दीप जलाकर एक दीप जवानों के नाम दीप यज्ञ का आयोजन किया गया.

 

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को भाकपा माले के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाकपा माले पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों नें सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं राज्य सचिव साथी सुधाकर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब मजदूर किसान तथा लोकतंत्र संविधान विरोधी हैं। प्रदेश में इमरजेंसी जैसी माहौल कायम है.

(रिपोर्ट- संतोष शर्मा)

 

नगरा, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस ने दो अवैध असलहों के साथ दो बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों बदमाशो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

(रिपोर्ट-  संतोष द्विवेदी)

 

बलिया. कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में बाल दिवस का आयोजन हुआ. इस बाल दिवस को बच्चों ने मतदाता जागरूकता के रूप में मनाया तथा इसके समापन अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली. साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

 

 

बलिया. शासन के आदेशानुसार फसल अवशेष/पराली जलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. पराली प्रबंधन हेतु कंबाइन हार्वेस्टर मशीन के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

 

बलिया. कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सरकार के प्रयास से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर से किया गया. शुरुआत में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए फिर 45 वर्ष से अधिक तथा इसके उपरांत 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में आधुनिक सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए रविवार को ग्राम प्रधान रेखा पांडे ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया. ओझा कछुआ में वर्षो से सामुदायिक शौचालय के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. इसका संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर ग्राम प्रधान रेखा पांडे एवं प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडे उर्फ गबड़ू ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर सामुदायिक शौचालय के निर्माण प्रारंभ कराया. जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

मनियर, बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनियर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिक्षक कार्यकर्ता एवं जनपद इकाई के विशेष आमंत्रित सदस्य हरेंद्र मिश्रा ने मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में रविवार को किया.

(रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह)

 

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा, घोड़हरा में रविवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, बाल दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर कबड्डी, बोरा रेस, संतुलन दौड़, एवं सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

 

बलिया.15 नवम्बर से आज़ाद टीवी पर एक नया कार्यक्रम ‘लवपंती’ का आगाज़ हो रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार रोज़ रात को 8:00 बजे प्रसारित किया जायेगा. शो में अपने निगेटिव किरदार की वजह से जानी मानी टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस ऋषिका सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. यह शो एम एक्स प्लेयर पर भी प्रसारित होना है. शो का निर्माण महेश पांडेय फिल्म्स के बैनर तले हुआ है.

 

बलिया. जोगिया के दर्शन जाइब हो रामा गंगा के तीरे … बलियाग कार्तिक कल्पवास शिविर में विख्यात राग-रागिनी साधक देवाशीष डे ने जब भृगुक्षेत्र के कल्पवास महात्म्य से जुड़ी इस ठुमरी को छेड़ा तो भक्तों की हृदय तंत्रिकाओं ने नाचना शुरू कर दिया.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

सिकन्दरपुर, बलिया. परिक्रमा से नहीं पराक्रम एवं परिश्रम से युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है यह बात रविवार के दिन अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज खेजूरी के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ विजय एवं युवा संवाद कार्यक्रम के तहत युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज धारी सिंह ने कही उन्होंने कहा कि जो समाज में विकृतियां उत्पन्न हो गई हैं इसको समाप्त करने के लिए जो प्रतिभाशाली युवा है उनको आगे आना होगा और आगे बढ़ कर युवाओं को यह जिम्मेदारी संभाल नहीं होगी तभी समाज में पनप रही कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है.

(रिपोर्ट- संतोष शर्मा)

 

 

 

 

 

 

 

    • बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
    • Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
    • Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
    • बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
  • अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’