Front Page: न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले ballialive.in विजिट करें.

BREAKING NEWS

CRIME DIARY

NEWS SHORTS 

  • इक्कीस हजार दीपों से जगमगया जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • टाउन इंटर कालेज परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज  [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित महायज्ञ की जल यात्रा 24 दिसम्बर को   [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • धीमी गति से चल रहा है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का अधिग्रहण   [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • देश‌ का समग्र विकास भारतीय चिंतन से ही संभव: सत्येन्द्र
    पं दीनदयाल के एकात्म मानववाद के संदेश को लेकर एकात्म यात्रा पीयू पहुंचीं
    जौनपुर. 25 दिसंबर 2022 तक चलने वाली “एकात्म यात्रा” अपने उद्देश्य को लेकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचीं. यहाँ पर स्थापित दीनदयाल शोधपीठ के तत्वावधान में गुरुवार को एकात्म यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
    एकात्म यात्रा के संयोजक सत्येंद्र जी, डॉ विवेक तांगड़ी एवं सह संयोजक प्रबल चौहान ने कहा कि इस यात्रा को समाज से भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा हैं. जिस कारण एक आदर्श समाज को स्थापित करने कि दिशा में यह यात्रा निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी.
    एकात्म यात्रा के संयोजक निदेशक लोक नीति भारत सत्येंद्र ने कहा कि आध्यात्मिक संस्कृति ही हमारे राष्ट्र के मूल में समाहित हैं और भारत के समग्र विकास का इतिहास केवल भारतीय चिंतन के माध्यम से ही संभव किया जा सकता हैं. सत्येंद्र ने बताया कि संविधान लागू होने के 75 वर्ष के पश्चात भी भारत के जन जन की भावना के अंश संविधान में समाहित होने से छूट गए. 30 जिले के 18 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एकात्म संवाद एवं यात्रा के विभिन्न पड़ाव स्थलों पर एकात्म संवाद, एकात्म चर्चा, ग्रामीण एकात्म संवाद, विचार गोष्ठी, चाय पर चर्चा और सामाजिक सांस्कृतिक संवाद के माध्यम से जागरूक कर रही है.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
  • महाविद्यालय के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि   [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • जे एन सी यू के स्थापना दिवस के दूसरे दिन श्रद्धाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन   [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • 31वी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
    बलिया. बासडीह रोड क्षेत्र के शाहपुर ग्राम सभा में सेना के शहीद जवान की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शाहपुर मे बलिया बासडीह मार्ग पर स्थापित शहीद जवान रामाशंकर यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में हम अपने शहीदों एवं समाज सुधारकों के जीवन से सीख लेकर ही देश को आगे ले जा सकते हैं.युवा पीढ़ी को जवानों के देश के प्रति समर्पण से सीख लेना चाहिए.
    श्री चौधरी ने कहा कि जब सेना के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर सरहद की सुरक्षा करते हैं तब जाकर के हम देश के नागरिक अपने देश के अंदर चैन की नींद सो पाते हैं.सेना के जवानों का सम्मान सर्वोपरि है. इनके बलिदानों के बल पर ही आज देश सुरक्षित हैं. भारत के सैनिक दुनिया के सैनिकों में सर्वश्रेष्ठ हैं मैं शहीद सैनिक के प्रति समाजवादी पार्टी एवं क्षेत्र के समस्त नागरिकों के तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भी अपने तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इस मौके पर उपस्थित लोगों में सर्वश्री हरेंद्र सिंह,सुशील पाण्डेय”कान्हजी”,अशोक यादव,मनोज वर्मा,विजय सिंह, चंद्रभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे.
    के के पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’