बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव के एक बगीचे में रविवार की सुबह एक शव मिलने से खलबली मच गई. मशक्कत के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भिजवा दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसेनाबाद में एक बगीचे में रखे पुआल में शव देख खलबली मच गई. गांव के ही काशी राजभर पुत्र सत्यदेव का पुआल उस बागीचा में रखा था. रविवार को जब पुआल मालिक उसे समेटने कर लेने पहुंचा तो उसे शव दिखा. अनुमान है कि वह शव लगभग 25 वर्षीय व्यक्ति का होगा. शव लगभग आधा सड़ गया था. यह देख भागते हुए पुआल मालिक शोर मचाने लगा. शोर सुन गांव के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को दूरभाष पर दी गई. मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक शव को तत्काल कोतवाली ले कर आए. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.