सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन डेरा स्थित बालू की दुकान पर मंगलवार की देर शाम को बैठे कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. लोगों के पीछा करने पर बदमाशों ने हवा में गोली भी चलाई. इससे दहशत फैल गई. इस दौरान बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. बदमाशों की हाथ लगी बाइक को जनता ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.
बालू की दुकान पर कुछ युवक बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच तीन बाइकों पर सवार होकर शहर की तरफ हाथ में लाठी डंडा लेकर आए आधा दर्जन युवकों ने ब्रह्माइन निवासी इंद्रजीत सिंह को दुकान से बाहर बुलाकर मारने लगे. इस पर दुकान में बैठे और युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिए. बदमाश इन सभी की भी पिटई करने लगे. यह देख आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. इसके बाद बदमाश हवा में गोली चलाते हुए बाइक से तेजी से शहर की तरफ भाग निकले. हालांकि इस दौरान बदमाशों की एक बाइक छूट गई. इस पर आक्रोशित लोगों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पाते ही हनुमानगंज पुलिस चौकी से दो सिपाही मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया. इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने एक बार और उन्हें मारने का प्रयास किया था. पुलिस पूरे मामले को छात्रसंघ चुनाव से जोड़ कर देख रही हैं.
एसओ संजय द्विवेदी ने बताया कि इन लोगों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है. इस मामले में सोनू कुमार, इरशाद व धनजी यादव पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.