रसड़ा: कोतवाली क्षेत्र के गौरपुरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक किशोर की मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयीं. परिवार में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार गौरपुरा निवासी आशीष विश्वकर्मा (15) पुत्र वकील विश्वकर्मा अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था. इसी बीच बिजली के करेंट की जद में आने से वह झुलस गया. आनन-फानन में परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.