गाजीपुर। जनपद में रात्रि में बोलेरो से गश्त कर रहे पुलिस वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक कर धक्का मार दिया. इस हादसे में पांच सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिबल्लमपुर गांव के पास शुक्रवार की रात हुई. सड़क दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.
घायल सिपाहियों को ढाबा कर्मचारियों ने किसी तरह बोलेरो से बाहर निकालकर मुहम्मदाबाद कोतवाल सुरेंद्र पांडेय को सूचना दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद आलोक प्रसाद, कोतवाल सुरेंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाए. घायलों में सिपाही जयप्रकाश सिंह, कोइलिष शर्मा, देवेंद्र सिंह, विनोद, संजय सिंह शामिल हैं