

बलिया। बलिया-नगरा मार्ग पर इसारी सलेमपुर गांव के सामने बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा प्रीति खरवार (21) निवासी हजौली थाना गड़वार की मौत हो गई. वहीं उसके ही गांव के बाइक चालक नितेश सिंह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग खड़ा हुआ.
बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अपने ही गांव के युवक के साथ नरहेजी महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रही थी. इसी बीच इसारी सलेपुर गांव के सामने नगरा की तरफ से तेज गति की आ रही बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे दोनों सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे. यह देख आसपास के लोग दौड़ कर आ गए. इसी बीच बोलेरो चालक तेजी से भाग निकला. दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजवाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाते ही छात्रा के परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए.
