बोलेरो ने ली बुजुर्ग समेत दो की जान

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा गांव के सामने मंगलवार की सुबह सड़क पार करते समय बोलेरो की चपेट में आने से चंद्रिका राम (60) की मौत हो गई. इसी क्रम में बलिया भरौली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में आठ साल की मासूम ने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि चंद्रिका राम ईंट भट्ठे पर काम करते थे. वह भट्ठा के सामने ही सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच नगरा की तरफ से आ रही बोलेरो के चपेट में आ गए. गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही वह दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला.

उधर, बलिया-भरौली मार्ग पर नरहीं थाना क्षेत्र में राजेश्वर मोड़ के पास सोमवार की सुबह बोलेरे की चपेट में आने से दीक्षा यादव (8) पुत्री सुरेश यादव निवासी सहाबुद्दीनपुर की मौत हो गई. वह अपने ननिहाल में आई थी. वह सड़क पार करने के लिए किनारे खड़ी थी. इसी बीच बक्सर की तरफ से तेज गति की आ रही बोलेरो की चपेट में आ गई. यह देख आसपास के लोग जब तक पहुंचते चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला. घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’