बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगरा मार्ग पर गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा बाजार के समीप गुरुवार को बोलेरो के धक्के से साइकिल से बेटे के साथ जा रही मां कलावती (50) निवासी सोनपुरवा की मौत हो गई. वहीं पुत्र संतराज राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वह अपनी मां को साइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहा था. इसी बीच नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए जाते समय कलावती की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बाद भाग रही गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया.