सिहांचवर में खून में सनी सड़क, दो की ठौर मौत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के सिहाचंवर के पास सोमवार की देर रात ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें – लुधियाना में हादसे में गई शिवपुर दसहा के युवक की जान

भागने में कामयाब हो गया ट्रक चालक

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. सभी घायलों को तत्काल 108  एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – निपनिया में फिर एक्सीडेंट, किशोर की हालत गंभीर

घायलों में दो की हालत गंभीर

दो बोलेरो से मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बसारीपुर गांव से शिवप्रसाद गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता की शादी के लिए बिहार के बक्सर जिले में लड़की का छेका करने गए थे. वापस लैटते समय सिहाचंवर में ट्रक से एक बोलेरो की टक्कर हो गई. इससे मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़हा निवासी देवेन्द्र नाथ वर्मा (42) व पिल्की निवासी चंदन गुप्ता (22) की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा बसारिकपुर निवासी हरेन्द्र यादव (40), गड़हा निवासी अमरनाथ (45), अरुण वर्मा (37), संतलाल (23), सहादतपुर निवासी आनन्द (45) व मुस्तफाबाद निवासी अवधेश (28) निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों की माने तो घायलों में दो की हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें – भगत सिंह तिराहा पर बेकाबू ट्रक मकान के बारजा से जा टकराया

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE