साड़ी से लटका मिला महिला का शव, परिजनों के मुताबिक विवाहिता ने खुदकुशी की

Death

हल्दी, बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसकी ही साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका की एक 15 माह की बेटी भी है।

बताया जा रहा है कि सोनवानी गांव निवासी जेपी पटवा की बहू रानी देवी (22) पत्नी राजकुमार पटवा ने सोमवार की देर रात खुदकुशी कर ली। रानी देवी की 19 अप्रैल 2019 को राजकुमार पटवा से शादी हुई थी। रानी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर परिवार के लोग परेशान है। वहीं, बहन की मौत की सूचना पर उसका भाई वैशाली के महनार (बिहार) से यहां पहुंच गया है।

(हल्दी से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “साड़ी से लटका मिला महिला का शव, परिजनों के मुताबिक विवाहिता ने खुदकुशी की”

Comments are closed.