रसड़ा: मऊ रेल मार्ग में छितौनी गांव के पास रेल पटरी के बीच 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
सुबह शौच के लिए गये लोगों ने जब क्षतविक्षत शव देखा तो शोर मचाया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
युवक मटमैले रंग का टी-शर्ट और कत्थई रंग का जीस पहना हुआ था. चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और कुछ अंग भी कट चुका था. लिहाजा युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. पुलिस का कहना कि रात के समय किसी ट्रेन से कट कर युवक ने अपनी जान दे दी.
युवक के पास से आधार कार्ड मिला हैं. कार्ड में नाम मनीष कुमार पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी महामुनि जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश दर्ज हैं. समाचार लिखने तक युवक की शिनाख्त न हो सकी थी.